जीरकपुर (वीकैंड रिपोर्ट): टी.वी. सीरियल में काम दिलवाने के बहाने एक महिला से दो लोगों ने रेप कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ ने केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना 25 -26 सितम्बर रात की है। एक्टिंग का शौक रखने वाली एक महिला को टी.वी. सीरियल में काम दिलवाने का झांसा देकर उसे होटल में बुलाया गया था और वहां से उससे रेप कर दिया।
सहेली मिलवाने ले गई
पीड़ित महिला के मुताबिक उसको उसकी एक सहेली ने बताया कि मुंबई से दो व्यक्ति यहां जीरकपुर के लोहगढ़ रोड पर स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं, जोकि बिग बॉस जैसे सीरियल में एडिटिंग करते हैं। उनको एक सीरियल के लिए लड़की की जरूरत है। उसकी सहेली उसे 25 सितम्बर को होटल में उनसे मिलवाने ले गई। वह होटल के कमरा नंबर 304 में गई जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया और उसे सीरियल में काम दिलवाने का भरोसा दिया गया। इसके बाद उसकी सहेली कहीं चली गई और इसके बाद उससे दुष्कर्म किया गया। 26 सितम्बर को सुबह 2:30 बजे उसको होटल से बाहर निकाल दिया गया। एस.एच.ओ. जीरकपुर इंस्पैक्टर गुरवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुंबई के रहने वाले दिनेश और सुनील राम निवासी नासिक महाराष्ट्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------