चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : HC Object on Amritpal Team Appeal : खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे मुखी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच आज गुरुवार को अमृतपाल के साथियों पर लगाए एनएसए के खिलाफ दायर की गई याचिका पर आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अमृतपाल सिंह के साथी बलवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके सहित पांच लोगों की याचिकाओं पर हाई कोर्ट ने सुनाई की और सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें : BJP Foundation Day : भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हनुमान जी की तरह दृढ़प्रतिज्ञ है BJP :मोदी
HC Object on Amritpal Team Appeal: हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के वकील को कहा कि पहले वह यह साबित करें की यह सभी कैदी जिन पर एनएसए लगाया जा चुका है, उनको लेकर बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका कैसे दायर की जा सकती है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के वकील से कहा कि आपने याचिका तो दायर कर दी है, लेकिन कोई सबूत नहीं दिए हैं। हाईकोर्ट ने वकील से कहा कि आप 10 याचिकाएं दायर कर चुके है, लेकिन अभी तक यह नहीं बता पाए कि हेबियस कॉर्पस कैसे मैन्टेनेबल है।