जालंधर ( वीकैंड रिपोर्ट) 11 मार्च : डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने ज़िला रैड क्रास सोसायटी को आदेश दिए कि सोमवार की सुबह को शहीद भगत सिंह कालोनी में परिवारों जिनकी झुग्गियों आग में जल गई है, में राशन किटें बाँटी जाएँ।
प्रवासी मज़दूरों के परिवार इस कालोनी में पिछले कुछ सालों से रह रहे थे,जिनका आग लगने से सामान जल गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि राशन किटें जिन में आटा, दालें, चीनी, चाय -पत्ती, सरसों का तेल, सूखा दूध, मसाले, साबुन, सब्जियाँ और अन्य ज़रूरी सामान शामिल है, ज़िला रैड क्रास सोसायटी की तरफ से बाँटा जायेगा और इसके लिए सचिव रैड क्रास सोसायटी को पहले ही आदेश दिए जा चुके है ।
श्री थोरी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और ज़िला प्रशासन का यह नैतिक कर्तव्य बनता हे कि दुख के समय में प्रभावित परिवारों की हर प्रकार की सहायता की जाये।श्री थोरी ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का पूरा भरोसा देते हुए कहा कि प्रवासी मज़दूर स्थानीय उद्योगों की रीढ् की हड्डी हैं और उनके पुनर्वास में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------