नकोदर (वीकैंड रिपोर्ट): सुबह 11.30 बजे प्रवासी मजदूरों से भरे वाहन के बेकाबू होकर हादसा ग्रस्त हो जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार चालकों को जालंधर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
गांव उग्गी चौकी के इंचार्ज एस.आई. लवलीन कुमार ने बताया कि गांव फतेहपुर में काम चल रहा था। रास्ते में वाहन बेकाबू होकर खंबे से टकराने के बाद दीवार के साथ टकरा कर पलट गया। हादे में मजदूर दुखी सानी (60) पुत्र चरित्र सानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर घायल शिव शंकर (50) पुत्र मंगेश्वर माधो तथा अरूण भंडारी (30) पुत्र राम ब्रिज के जालंधर के एक अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई।
एस.आई लवलीन कुमार ने बताया कि वाहन में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे। हादसे में बाकी लोग भी घायल हो गए जो जालंधर के एक निजी अस्पातल में उपचाराधीन है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है जिनका कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।