बटाला (वीकैंड रिपोर्ट): सोमवार को बटाला के एक गांव में पहुंचे इटली से आए एक बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव भल्ला ने बताया कि बटाला के एक गांव में एक परिवार कुछ दिन पहले इटली से आया था।
5 साल के इस बच्चे को खांसी, जुकाम और हल्का बुखार होने पर परिवार के सदस्य उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में बच्चे की जांच की गई। कोरोना वायरस से मिलते जुलते लक्षण दिखने पर बच्चे को तुरंत स्पेशल एंबुलेंस से जिला अस्पताल गुरदासपुर भेजा गया। सिविल अस्पताल गुरदासपुर में बच्चे के सैंपल लेकर दिल्ली या पुणे की हाईलेवल प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह कोरोना वायरस से पीडि़त है या नहीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------