लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Surinder Shinda Health : पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा की अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें लुधियाना के मॉडल टाउन स्थित दीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सुरिंदर छिंदा को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा हुआ है। जानकारी देते हुए उनके करीबी अमरजीत टिक्का ने बताया कि शिंदा का कुछ दिन पहले औरीसन अस्पताल में मामूली-सा ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद अचानक इन्फेक्शन बढ़ गया। इस कारण उन्हें सांस लेने आदि में दिक्कत आ रही थी।
यह भी पढ़ें : Flood Alert In Punjab : पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा, लोग घर छोड़ने को हुए मजबूर
Surinder Shinda Health : सुरिंदर शिंदा ने ‘पुट जट्टां दे,‘ट्रक बिलिया, ‘बलबिरो भाभी’, ‘कहेर सिंह दी मौत’ आदि कई हिट गाने दिए हैं। शिंदा स्व. पंजाबी गायक कुलदीप मानक के सहयोगी रहे हैं। शिंदा ने दिवंगत लोकप्रिय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला, गिल हरदीप और उनके बेटे मनिंदर शिंदा को संगीत सिखाया।