
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – गुरदासपुर के MP सुखजिंदर रंधावा ने नवजोत कौर सिद्धू को लीगल नोटिस भेजा है। सिद्धू ने कहा था कि रंधावा के गैंगस्टरों से संबंध हैं और उन्होंने पैसे लेकर राजस्थान में टिकट बेचे, जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी हारी। इसके जवाब में रंधावा ने लीगल नोटिस भेजकर सात दिन के अंदर माफी मांगने की मांग की है, नहीं तो लीगल एक्शन की चेतावनी दी है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब नवजोत कौर सिद्धू ने कल एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सुखजिंदर सिंह रंधावा पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने दावा किया था कि रंधावा के गैंगस्टरों से संबंध हैं। यह बयान सामने आते ही पॉलिटिक्स गरमा गई। रंधावा ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा बताया। अपने वकील के ज़रिए भेजे नोटिस में उन्होंने साफ किया है कि ऐसे बयानों से उनकी पॉलिटिकल और सोशल रेप्युटेशन को गहरा नुकसान पहुंचा है और यह मानहानि का केस बनता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











