फरीदकोट (विपिन मित्तल) : Strike Effects : हड़ताल, हड़ताल बस हड़ताल। प्रदेश सरकार के कार्यकाल को कुछ दिन और शेष बचे होने को देखते हुए सभी लोग सरकार से अपनी नई-पुरानी मांगों को पूरा करवाने के लिए हड़ताल कर सरकार पर दबाव बना रहे हैं। प्रदेश सरकार का शायद ही कोई महकमा हो जहां के अधिकारी, कर्मचारी सरकार से संतुष्ट हों। सभी अपनी लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए किसी न किसी रुप में सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं। ऐसे में आम लोगों को मिलने वाली सरकारी सुविधाएं व सेवाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें : Congress Moga rally : बाघापुराना में आज कांग्रेस की दूसरी चुनावी रैली, सुनील जाखड़ को मंच पर लाने की कोशिश
उपचार के लिए शहर के अलावा दूर-दराज गांवों से सरकारी अस्पताल पहुंच रहे लोगों को न तो समय पर डाक्टर मिल रहे हैं और न ही नर्स। इस साल के 11 महीनों में 7 महीने से अधिक समय तक सेहत विभाग में किसी न किसी रुप में हड़ताल ही रही है, जो कि अब भी जारी है। कभी डाक्टर्स, कभी नर्स, कभी लैब टेक्निशयन, कभी क्लास फोर तो कभी एएनएम व एनएचएम व अन्य लोग हड़ताल पर है। कहने को भले ही इनमें से किसी एक की हड़ताल रही, परंतु इनमें यूनिटी ऐसी की सभी एक-दूसरे के सहयोग में हड़ताल का हिस्सा बने और इसमें पिसा आम व्यक्ति।
Strike Effects : इसी तरह से मिनिस्टीरियल कर्मी भी अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। बिजली विभाग के कर्मी भी प्रदेश सरकार से मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिससे न किसी की कहीं सुनवाई हो रही है, और न ही हड़ताली किसी की बात सुन रहे हैं। हड़ताली कर्मियों द्वारा समय-समय पर आवागमन भी ठप किया जा रहा है, जिसमें भी आम लोग ही पिस रही है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हड़ताल करने वालों की मांगें नहीं पूरी हो रही है, सरकार उनकी मांगें भी मान रही है, परंतु जब तक उनकी मांगे मानी जाती है तब तक शायद बहुत देर हो चुकी होती है। इस देरी के एवज में आम जनता जो पिस कर परेशान होती है, उसकी सुनवाई कहीं कोई नहीं करता है, न तो अधिकारियों के पास इसका कोई जबाव है और न ही नेताओं के पास। जनता तो बेचारी ही है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------