पंजाब/चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Starts E Stamp Facility in Punjab : पंजाब में कागजी स्टांप पेपर खत्म कर दिए गए हैं। इनकी जगह सिर्फ ई-स्टांप चलेंगे। आम आदमी पार्टी सरकार ने इसकी शुरूआत कर दी है। कागजी स्टांप खत्म होने से छपाई पर खर्च हो रहे 35 करोड़ रुपए की बचत होगी। पंजाब के रेवेन्यू मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा ने इसकी पुष्टि की।
यह भी पढ़ें : Govt will Security to Celebrities – मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब के 27 सेलिब्रिटीज को VIP सुरक्षा देगी सरकार
Starts E Stamp Facility in Punjab : पंजाब में ई-स्टांप की शुरूआत पहले हो चुकी है। तब सिर्फ 20 हजार से ज्यादा के ही ई-स्टांप मिलते थे। बाकी कागजी लेने पड़ते थे। अब सरकार ने एक रुपए से ही ई-स्टांप शुरू कर दिए हैं। इसमें लोग कंप्यूटर से प्रिंटआउट लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं।