
तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट) : SSP Ravjot Kaur Grewal suspended : पंजाब में 11 नवंबर को होने वाले तरनतारन विधानसभा उपचुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए तरनतारन की एसएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिले में उपचुनाव से जुड़ी शिकायतों और पुलिस की भूमिका पर उठे सवालों के बाद की गई है। वहीं, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को तरनतारन एसएसपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. सिबिन ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, निलंबन किया गया है। शिकायतें मिली थीं और मूल्यांकन के बाद यह निर्णय लिया गया।” हालांकि, आयोग के आदेश में निलंबन का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कदम चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता के उल्लंघन और अनुचित हस्तक्षेप के आरोपों के चलते उठाया गया है।
SSP Ravjot Kaur Grewal suspended : इससे पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया था कि एसएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराई हैं और उन्हें प्रचार से रोकने की कोशिश की है। इस मामले में अकाली दल ने धरना प्रदर्शन भी किया था और निर्वाचन आयोग से ग्रेवाल को चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग की थी।

बता दें कि तरनतारन सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। यह सीट आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











