अंबाला (वीकैंड रिपोर्ट): रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधाओं के लिए अब धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर उतार रहा है। 21 सितंबर से 40 और नई स्पेशल ट्रेनें पटरी पर उतारने का फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों का ठहराव कहां होगा और किस स्टेशन से रवाना होगी, इसकी सूचना रेल मंत्रालय ने जारी कर दी है।
रेल मंत्रालय ने देश भर में दौड़ने वाली 40 ट्रेनों की सूची जारी की, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच में आने जाने वाली ट्रेन संख्या 04251-04252 हमसफर की तर्ज पर दौड़ाई जाएगी। इसका किराया जनशताब्दी के समान होगा। इन ट्रेनों का ठहराव तय कर लिया है, लेकिन इस में कुछ बदलाव करना होगा, जिसके लिए मंडल और जोन संयुक्त रूप से बदलाव कर सकेंगे। इनमें आठ ट्रेनें प्रतिदिन दौड़ेंगी, जबकि कुछ सप्ताह में एक दिन तो कुछ सप्ताह में तीन दिन दौड़ेंगी। इन ट्रेनों में दस दिनों में रिजर्वेशन कराया जा सकेगा। ट्रेनों में डिब्बों की संख्या 22 तक होगी।
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच हमसफर की तर्ज पर दौड़ने वाली ट्रेन का लिया जाएगा जनशताब्दी का किराया
बता दें कि 12 सितंबर से 80 ट्रेनें पटरी पर उतर चुकी हैं, जिसके संचालन के बाद इन ट्रेनों को पटरी पर उतारने का फैसला लिया गया। शारीरिक दूरी, यात्रियों की स्क्रीनिंग, स्टेशन पर पहले आने जैसे नियम पहले की तरह ही जारी रहेंगे। बिना रिजर्वेशन किसी की भी एंट्री ट्रेन में नहीं होने दी जाएगी।
ये ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी, यहां रुकेंगी
ट्रेन नंबर 02563 /02564 आना-जाना सहरसा से न्यू दिल्ली-ठहराव-बरौनी, छपरा, गोरखपुर, एशबाग, कानपुर, 03391 /03392 () आना-जाना राजगीर से न्यू दिल्ली-ठहराव-पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, 02569/02570 आना-जाना दरभंगा से न्यू दिल्ली-ठहराव-समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, एशबाग, कानपुर ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी।
ये ट्रेनें सप्ताह में कुछ दिन चलेंगी
ये ट्रेनें सप्ताह में एक दिन से लेकर तीन दिनों तक चलेंगी-
इन में ट्रेन संख्या 02573/02574 आना-जाना मुजफ्फरपुर से दिल्ली-ठहराव-गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, 03293 / 03294 आना-जाना राजेंद्र नगर से न्यू दिल्ली-ठहराव-पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर, 05485 / 05486 आना-जाना कटिहार से दिल्ली-ठहराव-खगड़िया, बरौनी बाय पास, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर, टुंडला, अलीगढ़, 04653 / 04654 आना-जाना न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर-ठहराव-कटिहार, समस्तीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर जंक्शन, मुरादाबाद, सहारनपुर, 04651 / 04652 आना-जाना जयनगर से अमृतसर-ठहराव-समस्तीपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली, अंबाला कैंट, 04059 / 04060 आना-जाना वाराणसी से न्यू दिल्ली-ठहराव-लखनऊ, मुरादाबाद, 04055 / 04056 आना-जाना बलिया से दिल्ली-ठहराव- गाजीपुर सिटी, जौनपुर, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर, 04251 / 04252 आना-जाना लखनऊ से न्यू दिल्ली-ठहराव- कानपुर, टुंडला तक चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02787 / 02788 आना-जाना सिकंदराबाद से दानापुर-ठहराव- बलहरशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 07379 / 07380 आना-जाना वास्को से निजामुद्दीन-ठहराव-माडगांव।
बेलागवी, मिराज, पुणे, मनमाद, भूसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, आगरा कैंट, 06509 / 06510 आना-जाना बेंगलुरू से दानापुर-ठहराव- कटपड़ी, चेन्नई, विजयवाड़ा, वारांगल, बलहरशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज चेओकी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा, 06523/06524 आना-जाना यसवंतपुर से निजामुद्दीन-ठहराव- हुबली, बेलागवी, मिराज, पुणे, मनमाद, भूसावल, भोपाल, झांसी, 09465/09466 आना-जाना अहमदाबाद से दरभंगा-ठहराव- रतलाम, उज्जैन, गुना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज, छपरा, समस्तीपुर, 09415/09416 आना-जाना अहमदाबाद से दिल्ली-ठहराव- अबू रोड़, अजमेर, जयपुर, 09065/09066 आना-जाना सूरत से छपरा-ठहराव- भूसावल, इटारसी।
जबलपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, शाहगंज, 09025/09026 आना-जाना बांद्रा (टी) से अमृतसर-ठहराव- वडोदरा, रतलाम, कोटा, न्यू दिल्ली, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, 09447/09448 आना-जाना अहमदाबाद से पटना-ठहराव- रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलेगी।