होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Sohan Singh Thandal may join BJP today… पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। उसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपना जोर लगा रहे हैं। पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। माहिलपुर और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्रों से चार बार विधायक रह चुके ठंडल का भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम माना जा रहा है।
Sohan Singh Thandal may join BJP today… हो सकता है कि भाजपा ठंडल को विधानसभा चुनाव का टिकट भी दे दे क्योंकि पार्टी ने तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं लेकिन चब्बेवाल से प्रत्याशी घोषित नहीं किया। आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी होशियारपुर पहुंचेंगे। ठंडल के भाजपा में शामिल होने की औपचारिक घोषणा के लिए होशियारपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ठंडल के भाजपा में आने से पार्टी को पंजाब में आगामी चुनावों के मद्देनज़र एक सशक्त नेता के रूप में मजबूती मिलने की उम्मीद है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------