जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Singer hurts religious sentiments : पंजाबी गायक माशा अली ने लोगों की धार्मिक भावनाओ को आहत किया है। उसने स्टेज पर बूट पहन कर पूरा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जबकि दरबार में बैठी सारी संगत अपने चपल और जूते उतार कर बैठी थी। मामला बलांचौर के गांव सिंबल माजरा में स्थित भैरों जती मंदिर में हुए प्रसिद्ध मेला चुछमियां दा का है। जहां वीरवार को हुए मेले में गायक माशा अली ने अपना कार्यक्रम पेश किया। यह भी पढ़ें : Gangster Lawrence to Police Remand – गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मानसा कोर्ट में हुई पेशी, 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा
इस दौरान उसने पहले तो कार्यक्रम जूते उतार कर प्रस्तुत किया पर जाने से पहले ही उन्होने स्टेज पर ही अपने जूते पहन लिए जबकि पंडाल में बैठी सारी संगत सहित उसके साजिंदों ने भी जूते नहीं पहने थे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर एस आर मीडिया ने अपने चैनल पक किया था। जिसे देख कर देश विदेश की संगत में भारी रोष पाया जा रहा है। यह भी पढ़ें : First Day Cancelled Govt Valbo Bus – पहले दिन ही रद्द करनी पड़ी रोडवेज की वॉल्वो, जाने वजह
Singer hurts religious sentiments :
जालंधर के पठानकौट चौकं में स्थित लखदाता दरबार के गद्दी नशीन बाबा पम्मे शाह जी ने इस पर आपत्ति जताई है और उन्होनें इस बारे में पुलिस में लिखित शिकायात देने का एलान किया है । उन्होने प्रशासन से मांग की है कि इस पर जल्द से जल्द धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाए। यह भी पढ़ें : Sippy Sidhu Murder Case – CBI का बड़ा एक्शन, सात साल बाद पूर्व जज की बेटी को किया गिरफ्तार
मैने जूते पहन कर धार्मिक गीत नहीं गाए – माशा अली
इस बारे में गायक माशा अली ने कहा कि मैने जब धार्मिक गीत गाए तब मैने जूते नहीं पहने थे और जब मैंने दूसरे गीत गाए तभी जूते पहनेे थे वो भी जाते समय मुझे जल्दी थी क्योंकि मैने किसी और जगह कार्यक्रम में जाना था उन्होने कहा कि इसके लिए जब कमेटी ने उन्हे कुछ नही कहा तो किसी और को कुछ कहने का कोई हक नहीं है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
यूट्यूब का वह लिंक जिस में माशा अली की इस पर्फोर्मस को साफ़ देखा जा सकता है
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------