शाहकोट (सोनू मित्तल) : Service Center : पिछले काफी लंबे समय से शाहकोट का सेवा केंद्र काम करवाने आने वाले लोगों के लिए बना सबसे बड़ा परेशानी का कारण जिसकी शिकायतों के कारण आज एसडीएम शाहकोट लाल विश्वास बैंस ने अचानक पहुंचकर सबको हैरान कर दिया वही वही काम करने वाले मुलाजिमों को हाथों पैरों की पड़ गई। एसडीएम लाल विश्वास बैंस आम लोगों की तरह सेवा केंद्र में दाखिल हुए और लोगों के बीच जा खड़े हुए लेकिन किसी को भी एसडीएम साहिब के पहुंचने का पता नहीं चला। लेकिन पता चलते ही केंद्र के मुलाजिमों को हाथों पैरों की पड़ गई वहीं वहां काम करवाने आए लोगों का गुस्सा ज्वालामुखी की तरह फूट पड़ा और सभी लोग एसडीएम लाल विश्वास बैंस को उनको आने वाली परेशानियों से परिचित करवाने लगे। एक बुजुर्ग माता जो करीब 1 सप्ताह से अपने फार्म दाखिल करवाने के लिए रोजाना चक्कर काट रही थी एसडीएम साहब के पहुंचते ही 5 मिनट में बुजुर्ग माता का काम कर दिया।
यह भी पढ़ें : Gold Silver Price – सोने-चांदी के दाम में इजाफा, खरीदने से पहले यहां चेक करें रेट
जिस पर बुजुर्ग माता एसडीएम साहिब को आशीर्वाद देते हुए बोली बेटा अगर आज तुम ना आते तो पता नहीं इस बुजुर्ग माता को यह लोग और कितना परेशान करते। इसी के साथ एक विधवा महिला अपने साथ अपने बच्चों की पेंशन लगवाने के लिए सतलुज दरिया के करीब से करीब 6 महीने से चक्कर काट रही थी यह बात बताते हुए विधवा महिला फूट-फूट कर रोने लगी। इसके अलावा वहां पर काम करवाने वाले गिनती में लोगों ने सेवा केंद्र के मुलाजिमों के खिलाफ उनके काफी पोल खोल दिए। इस मौके वातावरण प्रेमी सुरजीत सिंह शंटी सीचेवाल ने बताया कि वह सेवा केंद्र शाहकोट में किसी की मैरिज रजिस्टर करवाने के लिए आए थे और सेवा केंद्र के साथ ही 1 सप्ताह से चक्कर काट रही बुजुर्ग महिला पोती के लिए सरकार की शगुन स्कीम का फार्म जमा करवाने आई थी उसके लिए एसडीएम साहब को फोन करके सारी बात बताई और तुरंत ही एसडीम साहिब सेवा केंद्र में पहुंच गए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीएम लाल विश्वास बैंस ने बताया कि उनको काफी समय से शिकायतें मिल रही थी, जिस पर आज उन्होंने मौके पर पहुंचकर सच में लोगों की तकलीफ है देखी।
Service Center : उन्होंने बताया कि सेवा केंद्र में काफी गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है जिस पर अब शक्ति से काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टोकन का नंबर बताने वाली लगी अंदर स्क्रीन भी नहीं चल रही थी। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्र में कार्य करते शाहकोट, मलसिया और लोहिया के मुलाजिमों की बैठक बुलाई गई है। जल्द ही सभी शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। ने बताया कि लोगों ने मांग की है कि सेवा केंद्र को तहसील कंपलेक्स में शिफ्ट किया जाए ताकि उच्च अधिकारियों के नजर में सेवा केंद्र की सारी स्थिति आते रहे। यह बात उल्लेखनीय है कि शाहकोट का सेवा केंद्र हमेशा सुर्खियों में ही रहता है तथा इसमें भ्रष्टाचार फैला हुआ है तथा मुलाजिमों पर पैसे लेकर कार्य करने के इल्जाम भी लग चुके हैं, लेकिन इस संबंधी अधिकारियों की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही। अब देखना यह है कि आने वाले समय में सेवा केंद्र लोगों की सेवा के लिए अपने आप में सुधार करेगा या फिर सतिथि यू की तू ही रहेगी ?