पंजाब/चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : VIP Security Back : पंजाब में शनिवार को 424 VIP की सुरक्षा तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है। इन 424 लोगों में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और राधास्वामी डेरा ब्यास के संचालक समेत कई पूर्व विधायक और पूर्व पुलिस अफसर शामिल हैं। संबंधित पुलिस कर्मियों को आज जालंधर कैंट में विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सशस्त्र पुलिस, जेआरसी को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें : List of Ministers and MLAs – CM से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर, पूर्व भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों की सौंपेंगे लिस्ट
VIP Security Back : पंजाब में राजनेताओं को मिली हुई सुरक्षा में CM मान सरकार द्वारा लगातार कटौती की जा रही है। इससे पहले सरकार तीन बार VIP की सुरक्षा में कटौती कर चुकी है। इसके तहत अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल, पूर्व CM राजिंदर कौर भट्ठल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ और पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी समेत आठ नेताओं की सुरक्षा घटाते हुए 129 पुलिसकर्मियों और 9 पायलट वाहनों को वापस बुला लिया गया था।