बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट) : RTA Suspended : बठिंडा के RTA बलविंदर सिंह को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया. यह कार्रवाई बस परमिट जारी करने के मामले में हुई है. कांग्रेस सरकार के समय निजी बस ऑपरेटरों को ज्यादा परमिट जारी करने का मामला है. जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही परिवहन मंत्री ने दौरा किया था. सोमवार को परिवहन मंत्री लालजीत सिंह ने RTA कार्यालय में अचानक दबिश दी थी.
यह भी पढ़ें : Jail Superintendent Suspended – फरीदकोट में हवालाती ने वीडियो कॉल पर रिश्तेदारों को दिखाई जेल, मामला गर्माया, जेल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड
करीब एक घंटे तक कार्यालय में बैठकर सभी बसों के परमिट चेक किए. जो खामियां मिलीं, उनके लिए उन्होंने RTA समेत कार्यालय के बाकी अधिकारियों को फटकार भी लगाई. परमिट चेकिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य परिवहन मंत्री लालजीत सिंह ने कहा कि राज्य में पहली सरकारों के समय से निजी बस ऑपरेटर हमेशा धक्केशाही करते आ रहे थे और RTA कार्यालय में प्राइवेट बस ऑपरेटर का ही कब्जा था.
RTA Suspended : प्राइवेट बस ऑपरेटर को उन्होंने सीधी चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने अपनी धक्केशाही बंद नहीं की तो कार्रवाई की जाएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी RTA कार्यालयों में आम जनता का काम पहले किया जाएगा. इसके अलावा किसी एजेंट को RTA कार्यालय में अनुमति नहीं है. कुछ प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर उन्हें मांग पत्र भी दिया है. जिस पर विचार किया जाएगा.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------