फगवाड़ा (वीकैंड रिपोर्ट) : Robbery in Phagwara : पंजाब के जिला कपूरथला के फगवाड़ा शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर लुटेरे बैंक के एटीएम को निशाना बना कर एटीएम लूट ले गए हैं। बैंक अधिकारियों के अनुसार करीब 23 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। गौर हो कि बीती देर रात को लुटेरों ने फगवाड़ा के गांव खजूरला में एसबीआइ बैंक के एटीएम को निशाना बनाया और लूट कर ले गए। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे ब्रिजा कार में सवार होकर आए थे और गैस कटर की सहायता से बैंक के एटीएम को लूट ले गए।
यह भी पढ़ें : Firing in Delhi – गोकुलपुरी इलाके में भीषण आग लगने से 60 झुग्गियां खाक, 7 लोगों की मौत
कल ही बैंक अधिकारियों द्वारा 23 लाख रुपए कैश बैंक के एटीएम में डाला गया था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फगवाड़ा पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आसपास इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी। फगवाड़ा : थाना सिटी पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने के वाले दो युवकों से तीन मोबाइल बरामद किए है।
Robbery in Phagwara : आरोपितों की पहचान सरबजीत कुमार उर्फ साबी निवासी शिवपुरी व अमरनाथ निवासी शिवपुरी फगवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि लोगों से मोबाइल छीनने वाले दो युवक किसी ग्राहक को मोबाइल बेचने के लिए आ रहे हैं। पुलिस ने दोसांझ रोड पर सिकंदर सर्विस स्टेशन के निकट उक्त दोनों को काबू कर लिया। तलाशी दौरान आरोपितों से तीन मोबाइल बरामद हुए।