जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Roadways Bus Strike : पंजाब Roadways, PUNBUS व Pepsu Road Transport Corporation (PRTC) के Contract Workers की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पंजाब में सोमवार से करीब 2,000 सरकारी बसें नहीं चलेंगी। इसका असर रविवार शाम को ही दिखना शुरू हो गया। लंबे रूट की बसों को नहीं चलाया गया। कुछ के रूट सीमित कर दिए गए। इस हड़ताल से दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के रूट प्रभावित होंगे।
यह भी पढ़ें : Nursing Strike in Jalandhar – आज नर्सें करेंगी हड़ताल, सभी सेवाएं रहेंगी बंद
Roadways Bus Strike : नियमित नौकरी वाले ड्राइवर कुछ रूट चालू रखेंगे। Delhi, Rajasthan, Uttarakhand, Haryana, Himachal Pradesh प्राइवेट बस सेवा पर इसका कोई असर नहीं होगा। Contract Workers Union के पदाधिकारियों गुरप्रीत सिंह व जसबीर सिंह ने कहा कि हड़ताल सफल होगी। जब तक Union की मांगें नहीं मानी जाती यह जारी रहेगी। Union Contract Workers को तुरंत पक्का करने, मामूली केस में बर्खास्त कर्मियों को बहाल करने और सरकारी बेड़े में 10,000 नई बसें शामिल करने की मांग कर रही है।
सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने के चलते यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है। इसलिए लोगों को काफी परेशानी होगी। राज्य में PUNBUS के पास 1090 बसें हैं, जिन्हें Contract Worker ही चलाते हैं। पंजाब Roadways के पास 447 बसों के लिए नियमित नौकरी वाले ड्राइवर नहीं हैं। PRTC में 1100 बसें शामिल हैं। यहां भी रेगुलर कर्मचारियों की कमी है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------