फाजिल्का (वीकैंड रिपोर्ट): फिरोजपुर-फाजिल्का जी.टी. रोड पर स्थित ‘खाई फेमे की’ समीप 2 ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से 2 डराईवरों की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी मुताबिक यह हादसा आधी रात करीब साढ़े 12 बजे फिरोजपुर-फाजिल्का जी.टी. रोड समीप महिमा मोड़ पर हुआ।
एक ट्रक जयपुर से चावल के साथ भर कर आया फ़िरोज़पुर से आगे को जा रहा था कि ममदोट के पास के गांव फौजों के में जाने वाले ट्रक के साथ भयानक टक्कर हो गई और दोनों चालकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए और परखच्चे दूर -दूर तक जा गिरे। इस संबंधी थाना फिरोजपुर के एएसआई कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतक चालकों के मैंबर नहीं पहुँच सके, जिस कारण जानकारी इकट्ठी करने में मुश्किल आ रही है, उन्होंने बताया कि दोनों मृतक चालकों के अलावा सहायक चालक भी गंभीर जख्मी हुए हैं, जिनको फिरोजपुर में इलाज के लिए भेजा गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------