मुल्लांपुर दाखा (वीकैंड रिपोर्ट): जी.टी. रोड की सर्विस गली पर मुल्लांपुर लिंक रोड समीप शाम 4 बजे के करीब पंजाब नैशनल बैंक की कैश वैन और पैप्सू रोडवेज की बस की टक्कर दौरान कैश वैन में सवार 2 गनमैन, 1 वैन इंचार्ज और चालक गंभीर घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया। बस में सवार सवारियां बाल-बाल बच गई।
जानकारी के अनुसार बैंक की वैन कैश लेकर जगराओं से हंबड़ा जा रही थी तो वह मुल्लांपुर लिंक रोड सर्विस गली पर मुड़ने लगी तो पीछे जगराओं से हंबजडा जा रही थी तो वह मुल्लांपुर लिंक रोड सर्विस गली पर मुंडने लगी तो पीछे जगराओं से आ रही बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।इस दौरान कैश वैन का चालक चरणजीत सिंह निवासी पक्खोवाल, इंचार्ज धीरज शर्मा सिक्योरिटी गार्ड बलविंद्र सिंह व एक अन्य सिक्योरिटी गार्ड जख्मी हो गए।
घायलों को 108 एम्बुलैंस ने जगराओं अस्पताल दाखिल करवाया जबकि कैश वैन का एक गनमैन बलविंद्र सिंह जो कि एक्सीडेंट दौरान बुरी तरह कैश वैन में फंस गया था, को बड़ी मुश्किल से क्रेन की मदद लेकर बाबर निकाल निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एडीशनल एस.एच.ओ. किरनदीप कौर पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और कैश वेन को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------