जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Weather Update : अगर आप हिमाचल जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल उस प्लान को टाल दीजिए। इसकी वजह है माैसम का अपडेट। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में चालू सप्ताह के दौरान शुष्क मौसम के अनुमान जताये हैं, लेकिन इसकी सिनोप्टिक प्रणाली ने संकेत दिया है कि अगले सोमवार को राज्य में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है जिससे तापमान में अचानक गिरावट आने के आसार हैं। वहीं इसका असर पंजाब में भी देखने को मिल सकता है।
Punjab Weather Update : पंजाब के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो पंजाब के लोगों को सूखी ठंड से राहत मिल सकती है। इसी प्रकार पंजाब में अगले सप्ताह हालांकि एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी पश्चिमी हिमालय के कई हिस्सों में आने का अनुमान है और यह 27 नवंबर की दोपहर से भारी बर्फबारी और बारिश ला सकता है। राज्य में 27 से 28 नवंबर तक शीतलहर का प्रभाव रहने के अनुमान जताये गये हैं और 29 और 30 नवंबर को तापमान सामान्य रहेगा। हिमपात के जल्दी बढ़ने से दिसंबर में शीत लहर की स्थिति तेज हो सकती है और राज्य में क्रिसमस और नए साल के दिनों में हिमपात के आसार हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------