
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Weather Update : पंजाब के कई शहरों में माैसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीती रात पंजाब के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम का मिजाज बदल गया। कई शहरों में तापमान में गिरावट देखने को मिली। हल्की बारिश होने से ठंड का अहसास होने लगा। वहीं, आज से फिर मौसम बदल जाएगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, आज से 13 अक्टूबर तक पंजाब का मौसम शुष्क रहेगा।
वहीं, 14 और 15 अक्टूबर को फिर मौसम में बदलाव होगा। भले ही पिछले दो माह में एक से दो बार ही बारिश हुई है, लेकिन इसके बावजूद मौसम में लगातार परिवर्तन आ रहा है। भले ही अक्टूबर का पहला सप्ताह बीत जाने के बावजूद सूबह व रात को गर्मी नहीं लग रही और ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन दोपहर के समय की गर्मी अभी भी परेशान कर रही है। इस गर्मी का सीधा असर दुकानदारी पर पड़ रहा है। दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद अब रात में थोड़ी राहत महसूस की जा रही है। देर रात को ठंड का एहसास किया जाने लगा है।
Punjab Weather Update : हालांकि रात का तापमान अभी भी सामान्य से ज्यादा ही रिकॉर्ड किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात को न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री रहा। पिछले हफ्ते तक यह 11 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा था। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज पूरी तरह से ठंडा होने में अभी कुछ दिनों का इंतजार ओर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











