जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Weather Update : पंजाब में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। 23 जिलों का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। 47.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने हीट वेव अलर्ट जारी किया है। जिसमें 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 में येलो अलर्ट है। मौसम विभाग अधिकारियों की मानें तो 17 जून तक लोगों को हीट वेव और गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें : Electricity Rates Increase : चुनाव खत्म होते ही पंजाब में बिजली हुई महंगी, जानिए नए रेट
इन 17 जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब, मोगा, बठिंडा, मनसा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला, एसएएस नगर और मालेरकोटला शामिल हैं। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। साथ ही होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर में येलो अलर्ट रहेगा।
Punjab Weather Update :
इसके साथ ही राज्य में धान का सीजन शुरू होने के बाद से बिजली की खपत बढ़ गई है। आपको बता दें कि गुरुवार को बिजली की अधिकतम मांग 15,379 मेगावाट के स्तर पर पहुंच गई, जो इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा है। विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session : 22 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------