
Punjab Toll Plaza (वीकैंड रिपोर्ट): भारती किसान यूनियन एकता डकोदा ने गुड़े टोल प्लाजा पर घंटों धरना देकर टोल प्लाजा फ्री करवाया। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिनों भारी बारिश की वजह से मुल्लांपुर सर्विस रोड़ पर पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी, जिससे राहगीरों को पानी में से गुजरना पड़ता था। मामला लुधियाना मुल्लांपुर ब्लाक कमेटियां के ध्यान में लाने और पड़ताल करने पर पाया गया।
Punjab Toll Plaza: जानकारी के अनुसार राज्य प्रधान मनजीत सिंह धनेर का कहना है कि पानी और कीचड़ से भरी सड़क पर गहरे खड्डों में गिरते संभलते लोग बहुत मुश्किल से सड़क पार कर पा रहे थे। इस वजह से बहुस से वाहन फंस रहे थे और स्कूली बच्चे भी गिर रहे थे। आपको बता दें कि इकट्ठा् हुए किसानों ने अमनदीप सिंह राज्य उपाध्यक्ष की अगुवाई में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक गुड़े टोल प्लाजा फ्री कर रोष को व्यक्त किया। वहीं, विशेष तौर पर पहुंचे राज्य प्रधान मनजीत सिंह और जिला प्रधान जगतार सिंह देहड़का ने कहा कि गलोबल मैडीकल सैंटर लुधियाना से लेकर तलवंडी भाई तक फिरोजपुर रोड़ पर 84 किलोमीटर लंबी टोल सड़क का 2 स्थानों से लाखों रूपए टोल उगराही सुभाष चंदरा कंपनी की तरफ से की जा रही है। लेकिन सड़कों की मुरम्मत की तरफ कोई ध्यान ही नहीं देता।
टोल प्लाजा मैनेजर ने दिया आश्वासन
आपको बता दें कि टोल प्लाजा मैनेजर ने एस.एच.ओ. हमराज सिंह, नगर कौंसल मुल्लांपुर के प्रधान जसविंदर सिंह हैप्पी और कौंसलर अमन मुल्लांपुर को सफाई, मुरम्मत करवाने और टोल प्लाजा के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग का भरोसा दिया है और सभी मामलों का समाधान करवाने का विश्वास दिलाया है। वहीं, किसान नेता ने चेतावनी दी कि मामलों का जल्द समाधान न होने की सूरत में लंबा समय टोल फ्री कर प्रशासन पर टोल मालिकों का सियापा किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











