गुरदासपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Gurdaspur Tractor Stunt : पंजाब के गुरदासपुर में एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक ग्रामीण खेल मेले में ट्रैक्टर पर स्टंट करते समय एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद सीएम भगवंत मान ने सख्त आदेश जारी किए है। सीएम भगवंत मान ने ट्रैक्टर पर स्टंट करने पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी कर दिए है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, 29 साल के सुखमनदीप की शनिवार को जिले के फतेहगढ़ चुरियन निर्वाचन क्षेत्र के तहत सरचूर गांव में स्टंट करते समय मौत हो गई। घटना के दौरान मौजूद एक शख्स ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सुखमनदीप ने एक टायर पर पैर रखकर ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की।
Gurdaspur Tractor Stunt : सीएम मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, प्यारे पंजाबियों ट्रैक्टर को खेतों का राजा कहा जाता है। इसे मौत का दूत ना बनाओ। ट्रैक्टर और संबंधित चीजों से किसी भी किस्म के स्टंट या खतरनाक प्रदर्शन पर पंजाब में पाबंदी लगाई जा रही है।
ਪਿਆਰੇ ਪੰਜਾਬੀਓ ਟਰੈਕਟਰ ਨੂੰ ਖੇਤਾਂ ਦਾ ਰਾਜਾ ਕਿਹਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ..ਇਹਨੂੰ ਮੌਤ ਦਾ ਦੂਤ ਨਾ ਬਣਾਓ.. ਟਰੈਕਟਰ ਅਤੇ ਸਬੰਧਤ ਸੰਦਾਂ ਨਾਲ ਕਿਸੇ ਵੀ ਕਿਸਮ ਦੇ ਸਟੰਟ ਜਾਂ ਖਤਰਨਾਕ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਚ ਪਾਬੰਦੀ ਲਗਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ..ਬਾਕੀ ਵੇਰਵੇ ਜਲਦੀ.. pic.twitter.com/qxEA6gUdmy
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 30, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------