खनाैरी (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab police vacate the Khanauri Shambhu border : आज आम जनता को बड़ी राहत मिली है। राहत पंजाब पुलिस ने दिलवाई है। पंजाब पुलिस ने किसानों से खनाैरी शंभू बार्डर खाली करवा लिया है। आज बैरिकेडिंग हटनी शुरू हो गई है। शंभू बार्डर पर लगभग 7:30 बजे पुलिस ने जेसीबी से कार्रवाई शुरू की गई और लगभग 9:30 बजे बॉर्डर क्लियर कर दिया गया। इसी प्रकार खनौरी सीमा पर 7.45 बजे जेसीबी पहुंची और 9.30 बजे बॉर्डर खाली करवा लिया गया। किसान लगभग 13 महीने से शंभू व खनौरी बार्डर पर धरने पर बैठे थे। आइए जानते हैं कि इस धरने की शुरुआत कब हुई थी और अब तक क्या-क्या हुआ।
Punjab police vacate the Khanauri Shambhu border : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर समेत 200 से ज्यादा आंदोलनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि पुलिस का एक्शन बुधवार देर शाम से शुरू हुआ और अब पुलिस ने लगभग सारा रोड क्लीयर कर दिया है। वहीं, हरियाणा की तरफ से भी बॉर्डर खोलने का काम शुरू हो चुका है। यहां भी क्रेन की मदद से बोल्डर हटाए जा रहे हैं और अस्थायी चौकी को तोड़ा जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------