तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News : तरनतारन से बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि नशे की तस्करी और हवाला सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में अवैध हथियार, मादक पदार्थ और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। गिरफ्तारी से पहले आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। आत्मरक्षा में की गई गोलीबारी में दो आरोपियों के पैर में चोटें आईं, जिन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई।
Punjab News : इससे पहले थाना घरिंडा के अधीन आने वाले गांव भरोपाल में पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक युवक को पाकिस्तानी मेड दस पिस्तौल व दो किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपये की ड्रग मनी भी बरामद हुई थी। इसी के साथ पुलिस ने दो युवकों को 8 किलो अफीम के साथ गिफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान गांव भ्रोपाल के कुलजीत कौर उर्फ बलजीत कौर, राजबीर कौर, धर्मप्रीत सिंह उर्फ धम्मू के रूप में हुई। बरामद हुए हथियार व हेरोइन आरोपितों ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाई थी। अभी तक की यह उनकी तीसरी खेप थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------