
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Legislative Assembly : पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज सत्र का आखिरी दिन है। सरकार विशेष सत्र में विशेष पैकेज न देने पर निंदा प्रस्ताव और 20 हजार करोड़ रुपये की मांग को लेकर प्रस्ताव को भी मंजूरी दे सकती है। सोमवार को भी पंजाब का पुनर्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी, जिसे शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया गया था। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार सुबह 11 बजे सेक्टर-37 स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय के पास लोगों की विधानसभा बुलाई है।
विधानसभा में इन विधेयकों को मिल सकती है मंज़ूरी
– बाढ़ राहत पैकेज के अंतर्गत नियमों में संशोधन और मुआवज़ा वितरण से संबंधित कानून।
– बाढ़ प्रभावित किसानों को 2 लाख क्विंटल गेहूं का बीज नि:शुल्क उपलब्ध कराने की योजना।
– राइट टू बिजनेस एक्ट में संशोधन के ज़रिए उद्योगों को और अधिक सुविधाएं।
पंजाब जीएसटी संशोधन विधेयक 2025, अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल, कोऑपरेटिव सोसाइटीज बिल, और नगर सुधार विधेयक जैसे अहम बिल भी सदन के एजेंडे में शामिल हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











