चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Flood : चंडीगढ़ से मनाली के लिए गई बस रविवार पानी में बह गई थी। पुलिस को यह पीआरटीसी बस ब्यास नदी के पास मिली। बस में ड्राइवर की लाश भी मिली है, लेकिन बस का कंडक्टर लापता है। पनबस यूनियन के अध्यक्ष चानन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, रास्ते में बारिश के कारण बस मनाली से लापता हो गई थी। अब ब्यास दरिया का जल स्तर कम होने के बाद डूबी हुई एक बस दिखाई दी है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने शव को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : Flood warning : भाखड़ा डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण इस दिन छोड़ा जाएगा 16 हज़ार क्यूसेक अतिरिक्त पानी
Punjab Flood : वही फिरोजपुर में सतलुज नदी पर बना हजारे वाला पुल बह गया है। जिसके चलते दो दर्जन के करीब गांव प्रभावित हुए हैं। फिरोजपुर में हालात बिगढ़ते जा रहे हैं, इस समय यहां 60 के करीब गांव पानी में ढूब चुके हैं। पंजाब के 14 जिलों के 1058 गांव इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के कारण मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया, जबकि पांच लापता हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------