नवांशहर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन क्रैश हो गया है। नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर मिग-29 क्रैश हो गया। राहत की बात है कि पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली। फिलहाल पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वायुसेना को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर आ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि करीब दोपहर 11 बजे आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया। लोग खेत की ओर भागे और देखा कि वहां एक विमान गिरा हुआ और उसमें विस्फोट हो रहा है। विस्फोट के कारण खेत में आग भी लग गई। आनन-फानन में प्रशासन को खबर दी गई। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news due to technical fault Fighter plane jalandhar news MiG-29 crashes news from india news from punjab pilot safe punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport