चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): Punjab Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आज पंजाब कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगाई गई। बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा नामक स्कीम लांच की गई है। इस स्कीम के तहत पंजाब के बुजुर्ग देश के विभिन्न धार्मिक स्थानों की मुफ्त यात्रा करेंगे। यह स्कीम आने वाले गुरुपर्व से लागू की जाएगी। शहीदों के विधवाओं, पैरा मिलिट्री फोर्स में सेवा के दौरान हैंडीकैप होने वाले सैनिकों को दी जाने वाली राशि बढ़ा दी गई है। पंजाब की कैबिनेट मीटिंग में व्यापारियों और उद्योगपतियों को बड़ी राहत दी गई है।
Punjab Cabinet Meeting : सरकार वेल्यू एडेड टैक्स, सीएसटी, पंजाब इफ्रास्ट्रक्टचर, सेल्स, पंजाब टैक्स एंड लग्जरी टैक्स, पंजाब इंस्टीटयूट टैक्स स्कीम से जुड़े केसों को निटपाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट पालिसी लेकर आई है। यह कुल 61847 केस बनते हैं। इसमें पंजाब वेट के सबसे ज्यादा 32 हजार से अधिक केस लंबित हैं। इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय दो स्कीम आई थी, लेकिन यह फेल हो गई थी। जबकि अब पूरी रिसर्च के बाद स्कीम बनाई गई। इसमें 39 हजार 747 केस है। जिनका एक लाख तक का टैक्स और पेनल्टी व ब्याज बकाया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------