



चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Protest Against CM : पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हैं। पंजाब सरकार सोशल मीडिया पर भगवंत मान के पोस्टर वायरल कर कह रही है कि पिछली सरकारें निकम्मी थीं, लेकिन कर्मचारियों ने भी सरकार के पोस्टर को एडिट करके डाल दिया है। उन्होंने लिखा कि भगवंत मान सरकार अपना भी सच जग जाहिर कर दे। सरकार बताए कि कितने वादे पूरे किए और साथ में लिखा कि ‘झूठा प्रचार जिंदाबाद है’।
यह भी पढ़ें : Accident on Chandigarh-Dharamshala Highway : चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर पलटी CTU की बस, तीन यात्री घायल
Protest Against CM : सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में कर्मचारियों ने सूबे के मुख्यमंत्री को सीधे चैलेंज किया है वह झूठा प्रचार न करें। भगवंत मान एक भी नियुक्ति पत्र दिखा दें जो ठेके पर काम करने वाला कोई शिक्षक या कर्मचारी रेगुलर किया गया हो। कर्मचारियों ने कहा है कि पिछली सरकारें निकम्मी थीं, तभी तो आज उनकी कोई पूछ पड़ताल नहीं है, लेकिन भगवंत मान सरकार बताए कि वह सच बोल रही है। आपने भी तो झूठे प्रचार पर जोर दे रखा है। कर्मचारियों ने अंत में लिखा है जो बोलते हो उसे पूरा करो।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




