शाहकोट (सोनू मित्तल) : Parents Orientation Day : स्टेट पब्लिक स्कूल,शाहकोट में ग्रुप ऑफ़ स्टेट पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डॉ० नरोत्तम सिंह जी,उपाध्यक्षडॉ० गगनदीप कौर जी की अध्यक्षता तथा प्रधानाचार्य श्री कंवर नील कमल जी की देखरेख में ‘पृथ्वी दिवस’ के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष प्रातः कालीन सभा में कक्षा दसवीं की छात्रा अमृतप्रीतकौर ने ‘ अपनी कविता द्वारा छात्रों को धरती की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। अध्यापिका बबली झाने अपने विचारों द्वारा प्रकृति तथा वातावरण का समझदारी से प्रयोग करने तथा इसे स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए उत्साहित किया।
यह भी पढ़ें : Earth Day Celebrated – बेरीज़ ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल में मनाया गया ‘पृथ्वी दिवस’
कक्षा आठवीं की छात्रा जसमीत कौर ने क्विज़ द्वारा बताया संसार में सबसे प्रदूषित शहर कौन कौन से हैं तथा पहला ‘पृथ्वी दिवस’ 22 अप्रैल 1970 में मनाया गया। आज स्कूल में नए दाखिल हुए बच्चों के माता-पिता को स्कूल की उपलब्धियों से परिचित करवाने के उद्देश्य से ‘पेरेंट्स ओरियंटेशन डे’का आयोजन किया गया। नएसैशन में माता-पिता का स्वागत करते हुए स्कूल के अंग्रेजी विभाग के मुखी श्रीमती मनजीत कौर तथा पंजाबी विभाग के मुख्य श्रीमान सुखवंत सिंह जी ने अध्यापकों तथा माता-पिता के बीच प्रभावशाली ढंग से बातचीत के लाभ बताए।
Parents Orientation Day : उन्होंने छात्रों को बढ़िया शिक्षा तथा विकास के मौके प्रदान करने के लिए माता-पिता का सहयोग तथा उनके सुझाव माँगे।उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को मजबूत बनाने के लिए प्यार तथा बढ़िया देखभाल करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया।‘ पेरेंट्स ओरियंटेशन डे’ स्कूल द्वारा माता-पिता को अपने बच्चों को सही ढंग से देखभाल तथा मार्गदर्शन करने के लिए एक बढ़िया तरीका रहा।अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कंवर नील कमल जीतथा अध्यापकों नेसभीअभिभावकों कोअपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------