चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Panchayat election in Punjab… पंजाब में लंबित पंचायत चुनाव अक्तूबर के मध्य में हो सकते हैं। दरअसल राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा के मानसून सत्र में पास किए गए पंजाब पंचायत राज बिल 2024 को मंजूरी दे दी है। इसके बाद चुनाव के लिए प्रक्रिया तेज हो जाएगी। राज्य सरकार अक्टूबर के मध्य में पंचायत चुनाव कराने पर विचार कर रही है।
Panchayat election in Punjab… बताया जाता है कि पंचायत संस्थाओं के चुनाव दो पड़ावों में होंगे। पहले पड़ाव में सिर्फ सरपंचों और पंचों के चुनाव होंगे। यह चुनाव अक्टूबर के मध्य के बाद कभी भी हो सकते हैं। पंजाब सरकार पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव अलग-अलग तौर पर करवाने जा रही है। ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने पंचायती चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------