
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Paddy procurement in Punjab starts today : पंजाब में मंगलवार से धान की खरीद शुरू होने जा रही है। मान सरकार ने 1822 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं और इस बार धान की खरीद का 190 लाख टन का लक्ष्य है। पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडिडयां ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किसानों को निर्बाध बिक्री अनुभव प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी किसान को मंडी तक फसल लाने में दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सरकार ने किसानों को यह भरोसा भी दिलाया है कि धान की खरीद के दौरान फसल के तुरंत भुगतान का इंतजाम किया जाएगा। इससे किसानों को वित्तीय दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कृषि मंत्री खुडियां ने कहा कि भगवंत मान सरकार किसानों के हितों की पूरी रक्षा कर रही है और उन्हें उच्चतम लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











