जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मल्टीमीडिया की ओर से ‘ए पैनोरमा ऑफ़ मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजीज’ विषय पर इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन आईक्यूएसी के तत्वावधान में किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में डॉ. रमनीता सैनी शारदा, वेब सीरीज कोऑर्डिनेटर ने वेबिनार का आरम्भ गायत्री मन्त्र से किया। वेबिनार के कोऑर्डिनेटर श्री जगजीत भाटिया, को-कोऑर्डिनेटर श्री आशीष चड्ढा तथा मॉडरेटर श्री ऋषभ धीर थे। वेबिनार को-कोऑर्डिनेटर श्री आशीष चड्ढा ने सभी रिसोर्स पर्सन्स का स्वागत किया। बतौर रिसोर्स पर्सन श्री अमित कुमार, (वीडियो डायरेक्टर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ अमित कुमार फिल्म्स, ब्राम्पटन, कनाडा), रिद्धिमा वालिया मेहरा (लीड क्रिएटिव डिज़ाइनर ऑफ़ टीटीआईबीआई, बैंगलोर) तथा इंजीनियर गरिमा (एंटरप्राइज सर्विस इंजीनियर ऑफ़ एवेर्ट्ज़, बर्लिंग्टन, ओंटारियो, कनाडा) उपस्थित थे।
वेबिनार का मुख्य उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजिकल ज़रूरतों के बारे में बताना था ताकि उन्हें मल्टीमीडिया क्षेत्र की वर्तमान ज़रूरतों का पता चल सके।
सर्वप्रथम श्री अमित कुमार ने वीडियो प्रोडक्शन के बारे में चर्चा की तथा अपना अनुभव सांझा किया। रिद्धिमा वालिया मेहरा ने डिजाइनिंग टेक्निक्स पर बात की। उन्होंने इस क्षेत्र में होने वाली आम गलतियों पर भी बात की कि किस प्रकार हम इन गलतियों को दूर कर सकते है। इंजीनियर गरिमा ने इंजीनियर होने के नाते ब्राडकास्टिंग टेक्निक्स पर बात की। उन्होंने ब्राडकास्टिंग के क्षेत्र में डाटा टेम्पलेट के प्रयोग के बारे में बताया। प्रतिभागियों के अनुसार वेबिनार काफी ज्ञानवर्धक रहा।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. कंवलदीप कौर को वेबिनार की सफलता पर बधाई दी व विभाग के प्रयासों की सराहना की। वेबिनार कोऑर्डिनेटर श्री जगजीत भाटिया ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री लवलीश, सुश्री मानसी व सुश्री भूमिका भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------