जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशं नॉर्थ कैंपस मकसूदां कैंपस ने बढ़ते प्रोफैशनल कोर्सों की मांग को ध्यान में रखते हुए नए पाठ्यक्रमों की शुरूआत की है। सैशन 2020 और 2021 में बी.टेक आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंसेज और बी.एससी एनिमेशन और मल्टीमीडिया आदि नए कोर्सों को शामिल किया गया है।
इन कोर्सों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सीटी ग्रुप मक्सुदां कैंपस की डायरैक्टर डॉ.जसदीप कौर धामी ने कहा कि आज के समय में शोध और विश्लेषण करने के लिए बी.टेक आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस और डाटा सांइसेस का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल मेडिकल डाटा, ट्रीटमेंट प्लेन बनाने के लिए, एनालाइजिंग ट्रासमिशन रेट्स, ड्रग डिव्लेपमेंट में किया जाता है। इसके साथ ही आरोगय और कोवा ऐप में भी बलु टूथ, एल्गोरिधम और आट्रिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा जानकारी दी जाती है। इन सभी कारणों से एआई के उभरते रूझानों के सबसेट मशीन लर्निंग ने इसे टेक-इंडस्ट्री में सबसे उल्लेखनीय कैरियर बना दिया है। माहिरों का मानना है कि तकनीकी, सामाजिक विज्ञान और बायोमेडिकल और अन्य क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धि और डेटा विज्ञान का प्रभाव पर्याप्त होगा।
इस समय जहां पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है। डॉक्टर, वैज्ञानिक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, समाजिक कार्यकर्ता, पुलिस प्रशान और अन्य लोग इस महामारी को समाप्त करने लगातार कोशिश कर रहैं जिस में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस और डाटा सांइसेज कोर्स मु य भूमिका निभा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बी.एस एनिमेशन और मल्टीमीडिया और बी. ए पत्रकारिता और मास क्युमनिकेशन में भी करियर बना सकते हैं। महामारी के कारण पेशेवरों की मांग में वृद्धि हुई है क्योंकि कोविड-19 ने मीडिया कर्मियों के लिए पर्याप्त मात्रा में अवसरों मिल रहे है।
सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने कहा ये कोर्स समय की जरूरत है। यह आपके उज्जवल भविष्य के दिल मददगार साबित होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------