चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Notice to Navjot Sidhu…अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कांग्रेस की 1 फरवरी को चुनाव समिति की अहम बैठक हुई थी। बैठक से पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू नदारद रहे थे। उन्होंने कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अलग बैठक की थी। अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है।
Notice to Navjot Sidhu…पंजाब कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि पंजाब में 11 फरवरी को लुधियाना के समराला में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली है। रैली के बाद पार्टी सिद्धू के खिलाफ एक्शन लेगी, इस मामले में पंजाब कांग्रेस के तमाम नेता भी कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के सामने एकजुट हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------