
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): Notice to Charanjit Channi… पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी नए विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। पंजाब राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को नोटिस जारी किया है। आयोग ने अपने नोटिस में चन्नी से जवाब मांगा है और इस बात पर अफसोस जताया है कि हर बार उनके द्वारा महिलाओं को निशाना बनाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चरणजीत चन्नी तब विवादों में फंसे थे जब बीबी जागीर कौर की ठोडी को हाथ लगाया था। इसका वीडियो वायरल होने पर पंजाब महिला आयोग ने उस पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी को नोटिस जारी किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











