जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Non Teaching Staff Union Protested : प्राईवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्पलाइज यूनियन पंजाब एवं चंडीगढ़ के आहृवान पर हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की नॉन टीचिंग स्टाफ यूनियन ने सरकार के विरूद्ध मेन गेट पर धना दिया। प्रधान, श्री गुरदेव विरदी ने धरने पर बैठे कर्मचारियों को बताया कि 6 पे कमिशन की रिपोर्ट का लागू न करने पर सरकार द्वारा अपनाई जा रही टाल-मटोल नीतियों की घोर निन्दा की।
यह भी पढ़ें : Suicide Attempted by MLA’S Father : पंजाब के इस AAP विधायक के पिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की
नॉन टीचिंग स्टाफ यूनियन केि सदस्यों में श्री माता फेर कोरी, सैक्रेटरी, श्री पंकज ज्योति, श्री लखविन्दर सिंह, श्री रवि मैनी, श्री मनोहर लाल, श्री राजीव भाटिया, श्रीमती इन्दू वाला, श्रीमती सीमा जोशी, श्रीमती सोनिया, श्री राजेश कुमार, श्री कर्मचन्द पाठक, श्री केवल $कृष्ण, श्री राजेश कनौजिया, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री दूध नाथ, श्री नंद लाल, श्री बेेचन लाल, श्री राम लुभाया, श्री हेमराज व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस दौरान कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हुआ।
Non Teaching Staff Union Protested : यूनियन की मुख्य मांगो में एडिड कॉलेजों ने नॉन टीचिंग कर्मचारियों को 1.12.2011 से संशोधित ग्रेड पे की नोटिफेशन जारी करना, 01.09.2009 से बड़ी हुई दर से हाऊस रैंट और मैडिकल भत्ता 350/- से बढ़ा कर 500/- की नोटिफेशन जारी करना, यह लाभ इन कॉलेजों में काम कर रहे टीचिंग स्टाफ को दे दिया गया है। डी.ए. की बकाया राशि के लिए नोटिफेशन जारी करना, 01.01.2017 से 5 प्रतिशत की अंतरिम राहत का नोटिफेशन जारी करना, एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों की खाली पोस्टें भरने पर लगी रोक हटाई जाए। सरकारी मुलाजिमों कर तरह ही एडिड कॉलेजों में नए 6 वें पे कमिशन को लागू करने का नोटिफेशन जारी किया जाए।