मेक्सिको (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing In Central Mexico : सेंट्रल मेक्सिको के एक बार में गुरुवार को फायरिंग हुई। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने बार में घुसते ही अंधाधुंध गोलियां चलना शुरू कर दिया। इस दौरान बार में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Suicide Attempted by MLA’S Father : पंजाब के इस AAP विधायक के पिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की
Firing In Central Mexico : कुछ लोग भागते हुए भी दिखाए दे रहे हैं। गोलियां चलने के आवाज भी काफी साफ सुनाई दे रही है। एक पुलिस ऑफिसर ने कहा- हमले की सूचना मिलते ही हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अभी तक इस गोलीबारी की असल वजह पता नहीं चल पाई है। माना जा रहा है कि ये एक गैंगवार था। बदले की भावना के चलते अंजाम दिया गया है। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं।