एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Fresher Party Aagaaz-2022 : हंस राज महिला महाविद्यालय में यू.जी. प्रथम वर्ष व पी.जी. प्रथम वर्ष हयूमैनिटीज एवं स्किलड कोर्सिस की छात्राओं के लिए फ्रैशर पार्टी -आगाका-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन द्वारा ज्योति प्रज्जवलित करने के बाद डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप दृढ़ निश्चय व संकल्प के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति पर ध्यान केन्द्रित करें व जीवन में सच्चाई व ईमानदारी के साथ आगे बढ़े।
यह भी पढ़ें : Non Teaching Staff Union Protested : नॉन टीचिंग स्टाफ यूनियन ने सरकार के विरूद्ध दिया धरना
उन्होंने छात्राओं को संस्कारों व नैतिक गुणों को धारण करने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व संयोजन टीम को बधाई दी। वातावरण को आनंदमय बनाने के लिए छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा नृत्य, संगीत, पंजाबी भांगड़ा व मॉडलिंग इत्यादि गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया। डॉ. संतोष खन्ना, डॉ. नीटा मलिक, डॉ. ममता एवं डॉ. शालू बत्तरा ने जजों की भूमिका निभाई। मॉडलिंग के अन्तर्गत छात्राओं को विभिन्न पदों से सम्मानित किया गया। यूजी में प्रगति को मिस फ्रैशर-2022, रीतिका भगत को फस्र्ट रनर अप, महक को सेकेंड रनर अप चुना गया। पीजी में ईशमनप्रीत कौर मिस फ्रैशर-2022, तमन्ना को फस्र्ट रनर अप, तरनप्रीत कौर को सेकेंड रनर अप चुना गया।
Fresher Party Aagaaz-2022 : मॉडलिंग के विभिन्न राऊंडस के आधार पर हरप्रीत कौर को मिस डायनामिक, अनंत कौर को मिस सोफिस्टिकेटिड, अर्शदीप कौर मिस पंजाबण व अनहददीप कौर को कैरीज्मैटिक चुना गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती कुलजीत कौर, डॉ. ज्योति गोगिया तथा डॉ. राखी मेहता द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया एवं श्रीमती लवलीन कौर के मार्गदर्शन में स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं ने किया। एम.ए. हिन्दी प्रथम वर्ष की छात्रा दीपिका द्वारा स्पीच प्रस्तुत की गई। डॉ. ज्योति गोगिया ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप, कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी डॉ. आशमीन कौर, डीन स्टूडेंट कौंसिल श्रीमती उर्वशी मिश्रा एवं ह्यूमैनिटीज तथा स्किल कोर्स के अन्य फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।