जैतो (वीकैंड रिपोर्ट): रेल मंत्रालय ने किसान आंदोलन के चलते शताब्दी, जन शताब्दी स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेनों सहित कई ट्रेनों को आगामी 4 नवम्बर तक रद्द कर इनकी पंजाब व जम्मूतवी में आवागमन पर नो एंट्री लगा दी है।
रेल सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 04519-04520 स्पैशल एक्सप्रैस दिल्ली जंक्शन-बठिंडा-दिल्ली जंक्शन, स्पैशल एक्सप्रैस 02471-02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर, स्पैशल एक्सप्रैस 04887-04888 बाड़मेर-ऋषिकेश बाड़मेर, 02422-02421 जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रैस, 02231-02232 लखनऊ-चंडीगढ़़-लखनऊ पूजा स्पैशल एक्सप्रैस, 02425-02426 नई दिल्ली-जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी स्पैशल एक्सप्रैस, 22439-22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रैस, 02462 श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रैस कटड़ा, 02011-02012 दिल्ली-कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रैस स्पैशल, 02054-02053 अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रैस स्पैशल, 09612-09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पैशल, 09614 अमृतसर एक्सप्रैस स्पैशल, 04401-04402 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रैस, 02587-02588 गोरखपुर-जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रैस, 05097-05098 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रैस, 03255-03256 पाटली पुत्र-चंडीगढ़ स्पैशल एक्सप्रैस व 02&&1-02&&2 हावड़ा-जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रैस को दोनों दिशाओं में रद्द रखा गया है। वहीं 05909-05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रैस का मार्ग तबदील कर वाया हनुमानगढ़-हिसार-भिवानी-रोहतक से 3नवम्बर तक चलाने का फैसला किया गया है। अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेनों को भी 5 नवम्बर तक रद्द रखा गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------