बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट)-NIA Raid… पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। एनआईए की टीम ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान के घर समेत जिले में पांच जगहों पर रेड की है। करीब दो से तीन घंटे तक चली गई रेड के दौरान एनआईए की टीम ने उक्त लोगों के घर से कुछ कागजात जब्त कर अपने साथ ले गए और उन्हें पांच मार्च को एनआईए के दफ्तर में पेश होने के आदेश दिए है। एनआईए की टीम ने जिले के गांव बालियांवाली, रामपुरा और संगत मंडी के गांव डूमवाली और पथराला में की है।
NIA Raid… एनआईए की टीम ने मंगलवार को संगत मंडी के गांव डूमवाली थाना संगत जिला बठिंडा के आप पार्टी के ब्लाक प्रधान गुरविंदर सिंह उर्फ नीटा के घर पर दबिश दी। यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली। हालांकि, एनआईए की टीम को नीटा के घर से कुछ नहीं मिला है, लेकिन टीम कुछ कागजात अपने साथ लेकर गई है। इसके बाद एनआईए की टीम ने संगत मंडी के गांव पथराला थाना संगत जिला बठिंडा निवासी सोनू कुमार के घर पर रेड की। उन्हें 5 मार्च को दिल्ली बुलाया गया है।