चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– New Traffic Rules for Punjab : पंजाब में नए ट्रैफिक नियम अगस्त महीने से लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से ओवरस्पीड और ड्रंकन ड्राइव पर शिकंजा कसने के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने का फैसला किया गया है, जिसके तहत 203 एल्कोमीटर व उससे संबंधित 350 किट के अलावा 66 स्पीडो मीटर खरीदे जाएंगे। पंजाब सरकार के यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माना बढ़ाने के फैसले पर राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने एतराज जताया है।
यह भी पढ़ें : DMA Welcome to New DC : पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था Digital Media Association (DMA) ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर का किया स्वागत, DC जसप्रीत सिंह बोले- पत्रकारों की हरेक समस्या को पहल के आधार पर करेंगे हल
उन्होंने कहा है कि जितने का जुर्माना है उतने का वाहन ही होता है, इसलिए लोगों को दूसरा मौका जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन चालक का लाइसेंस जब्त करने की प्रक्रिया सही है लेकिन जुर्माना की भारी भरकम राशि उचित नहीं है। इससे आम आदमी परेशान हो जाएगा। लोगों को जुर्माने की राशि को चुकाने के लिए कर्ज तक लेना पड़ सकता है। यह उचित नहीं होगा। नए ट्रैफिक नियम तैयार हो गए हैं। जैसे ही राज्य सरकार का आदेश आएगा, उन्हें लागू कर दिया जाएगा। एस श्रीवास्तव, एडीजीपी ट्रैफिक –
New Traffic Rules for Punjab : इतना जुर्माना बढ़ाने की तैयारी
- शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहली बार 5000 और दूसरी बार 10,000 जुर्माना लगेगा, साथ ही 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड।
- ओवर स्पीड गाड़ी चलाने पर पहली बार 1000 और दूसरी बार 2000 जुर्माना लगेगा, साथ दोनों बार 3-3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड।
- ट्रैफिक सिग्नल जंप करने पर पहली बार 1000 और दूसरी बार 2000 जुर्माना लगेगा, साथ ही 3- 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड।
- ड्राइविंग करते समय मोबाइल के इस्तेमाल पर पहली बार 5000 और दूसरी बार 10,000 जुर्माना लगेगा, साथ ही तीन-तीन महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड।
- दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर पहली बार जुर्माना 1000 और दूसरी बार 2000 जुर्माना लगेगा।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------