चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): New Media Advisor : मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार अमित आर्य को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उनके काम को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें वरिष्ठ मीडिया सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के तहत वह केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को सुझाव भी देंगे। करीब नौ साल तक हरियाणा सरकार में मीडिया सलाहकार के पद पर सेवाएं देने के बाद अमित आर्य को यह नियुक्ति दी गई है।
इससे पहले, वह बीस वर्षों तक राष्ट्रीय मीडिया में सक्रिय योगदानकर्ता रहे थे। उन्होंने कई न्यूज चैनलों में संपादक की भूमिका निभाई है। हाल ही में उन्होंने हरियाणा सरकार से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। नई जिम्मेदारी के तहत अमित आर्य को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर आदि का प्रभार दिया गया है। वे इन राज्यों में केंद्र सरकार के प्रचार-प्रसार के लिए मजबूती से काम करेंगे। अमित आर्य की पहल पर हरियाणा के हर जिले में मीडिया सेंटर खुले। उनकी कोशिश पर मुख्यमंत्री ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की।
New Media Advisor : डिजिटल पालिसी, सिनेमा पालिसी बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। पत्रकारों के हित में उन्होंने कई ऐसे काम किए जो मील का पत्थर साबित हुए। छात्र जीवन के दौरान मिले अनुभवों का असर उनके काम के दौरान भी दिखायी दिया। उन्होंने पत्रकारों और सरकार के बीच समन्वय के लिए बेहतरीन प्रयास किए। गौरतलब है कि अमित आर्य ने कुछ समय पहले हरियाणा के सीएम के मीडिया सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था। अमित आर्य वर्ष 2014 से मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------