गुरदासपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- New Bus Stand Inaugurated : पंजाब सरकार ने आज पंजाब के गुरदासपुर में नए बस स्टैंड का उद्घाटन कर पंजाब को एक नई सौगात दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य रूप से गुरदासपुर पहुंचे. इस मौके पर पंजाब के कई अन्य मंत्री भी मौजूद हैं.
गुरुदासपुर के इस नए बस अड्डे का नाम पंजाब के ऐतिहासिक योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरस्टेट बस टर्मिनल रखा गया है। आज उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन पत्थर से पर्दा हटाकर नए बस स्टैंड का उद्घाटन किया।
New Bus Stand Inaugurated : सी.एम. भगवंत मान व सी.एम. अरविंद केजरीवाल ने इस नए बस स्टेंड से पहली बस को हरी झंडी देकर गुरदासपुर से जालंधर के लिए रवाना की. बता दें कि बस स्टैंड का निर्माण 14.92 करोड़ रुपये की लागत से 6 एकड़ क्षेत्र में किया गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सी.एम. मान ने गुरदासपुर के लोगों को बधाई दी.