चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): नेशनल एलिजिविल्टी टेस्ट एग्जाम में पहुंचने वाले किसी स्टूडेंट काे खांसी, जुकाम या फिर बुखार के कोई लक्षण है तो उसे पीपीईटी किट डालकर एग्जाम सेंटर के अंदर जाने की अनुमति होगी। इसके साथ ही एग्जाम सेंटर के अंदर ड्यूटी देने वालों काे भी पीपीईटी का इस्तेमाल करना होगा ताकि
उल्लेखनीय है कि 13 सितंबर को नीट एग्जाम है जिसमें ट्राईसिटी में कुल 43 सेंटर बनाए गए है और उनमें करीब 17 हजार स्टूडेंट्स के पहुंचने की उम्मीद है। कोरोना संक्रमण किसी प्रकार से न फैले इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (एनटीए) ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए है और सभी सेंटर सुपरीडेंट्स को इसे लेकर निर्देश जारी हो चुके है।
तीन घंटे पहले शुरू होगी स्टूडेंट्स की एंट्री
कोरोना संक्रमण को देखते हुए एग्जाम सेंटर में एंट्री की शुरूआत एग्जाम शुरू होने से तीन घंटे पहले शुरू हो जाएगी। एग्जाम दो बजे से है जबकि स्टूडेंट्स को 11 बजे से सेंटर के अंदर जाना होगें। एग्जाम सेंटर के मुख्य गेट पर एंट्री से पहले स्टूडेंट्स का तापमान चेक होगा और उसके बाद उसे सेनिटाइज करके सेंटर के अंदर जाने की अनुमति होगी। सेंटर में एंट्री से पहले स्टूडेंट्स को लाइन में खड़े होकर खुद की चैकिंग कराने होगी और एक बार में लाइन में मात्र 15 स्टूडेंट्स ही खड़े हो सकेंगे।
इलेक्ट्रोनिक गेजेट्स के साथ ज्वैलरी पर भी रहेगा प्रतिबंध
एग्जाम सेंटर के अंदर जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए हिदायत जारी हुई है कि सेंटर के अंदर किसी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक गेजेट्स लेकर नहीं जाएंगे। इसके साथ ही हर प्रकार की ज्वेलरी को भी सेंटर के बाहर ही उतारकर जाना होगा।