चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): क्या नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है। दरअसल ,सिद्धू लंबे समय से सियासी अज्ञातवास में चल रहे थे। इस दौरान वह पंजाब विधानसभा समेत किसी सार्वजनिक मंच पर भी नहीं दिखे। उन्होंने जुलाई, 2019 में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अपना विभाग बदले जाने के बाद कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। लंबे समय बाद रविवार को सिद्धू जब एक एलबम रिलीज के लिए सार्वजनिक मंच पर नजर आए तो फिर चर्चा का विषय बन गए।
नवजोत सिंह सिद्धू रविवार रात अमृतसर नाट्यशाला में पत्रकार बरजिंदर सिंह की एलबम के रिलीज समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ मंच साझा किया तो अटकलों का बाजार फिर गरम हो गया। उनके साथ फ्रंटलाइन में टकसाली अकाली नेता व पूर्व मंत्री रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला और धुर विरोधी पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया बैठे। इस दौरान सिद्धू औजला से बात करते नजर आए। हालांकि, उन्होंने मजीठिया से दूरी बनाए रखी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------