Narco network busted in Ferozepur, three smugglers arrested
फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट) Narco network busted in Ferozepur : फिरोजपुर में सीमा पार से चलाए जा रहे नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अलग-जगह से पांच किलो 465 ग्राम हेरोइन, दो 7.65 एमएम की चीन निर्मित पिस्तौल, चार मैगजीन और एक पिस्तौल स्लाइड समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों की पहचान संदीप सिंह और जज्ज सिंह, दोनों निवासी गांव कमाल वाला और बब्बू सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव जल्लो के जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को दी।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जांच से पता चला है कि यह खेप पाकिस्तानी तस्करों द्वारा सीमा पार से ड्रोन के जरिये भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है। एआइजी सीआइ फिरोजपुर गुरसेवक सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी जिसके आधार पर गांव कोतवाल के लिंक रोड पर स्थित सरकारी कॉलेज, मोहकम वाला के पास छापेमारी की।
दूसरे ऑपरेशन के बारे में एआइजी गुरसेवक सिंह ने बताया कि फिरोजपुर के गांव भाखड़ा में खेत से पांच किलो हेरोइन बरामद करके नशा तस्कर बब्बू सिंह को गिरफ्तार किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------